बज्जू में बाजार खुलने का समय बदला, जानिए कब खुलेगा बाजार
बीकानेर बज्जू 01.06.20
कोरोना संक्रमण को लेकर हुवे लॉकडाउन के चलते बज्जू बाजार के खुलने के समय मे परिवर्तन को लेकर व्यापार मंडल बज्जू ने एक ज्ञापन बज्जू उपखण्ड कार्यालय में सौंपा जिसको उपखण्ड प्रशासन द्वारा रियायत देते हुवे बज्जू बाजार मंगलवार से सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक खुला रहेगा इससे पहले सुबह दस बजे से छः बजे तक का समय था । तहसीलदार हरिसिंह शेखावत ने बताया कि व्यापारियों की मांग थी कि गर्मी के समय को देखते हुवे बाजार सुबह 9 बजे खुलवाया जाए । इसके तहत दुकानदारों को राहत दी गई साथ ही लॉक डाउन एडवाइजर के पालन करने की हिदायत देते हुवे कहा कि मास्क व फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखकर व्यापार करे तथा बताया कि लॉक डाउन की पालना नही करने वालो के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी । इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालो में व्यापार मंडल अध्यक्ष बज्जू राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, हनुमान कड़वासरा, देवीलाल भाम्भू उपस्थित रहे।