मोमासर सरपंच द्वारा गांव में पानी की समस्या सुधारने की मांग
बीकानेर, मोमासर 01.06.20
मोमासर सरपंच सरिता देवी संचेती द्वारा जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन भेज कर मांग की है कि गांव के सभी कुओं पर कभी मोटर, कभी बूस्टर, कभी स्टार्टर खराब होते रहते है। इसके बारे में स्थानीय कर्मचारी भी बराबर जवाब नही देते है, गांव में भोमियाजी मंदिर, दक्षिण दिशा का के बास के ऊपरी घरों में पानी नही पहुंच रहा है, इज़के लिए नई पाइप लाइन डाली जावे। साथ ही पूरे गांव में पानी की आपूर्ति हमेशा बाधित रहती है जिसे सही करवाया जाए। इसके साथ ही गांव में कार्यरत विभाग के कर्मचारियों को हिदायत दी जाए जी समय पर सभी कार्य दुरस्त किये जायें जिससे गांव में पानी की समस्या ना रहे।