ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को बज्जू वासियों ने दिया ज्ञापन
बीकानेर, बज्जू 01.06.20
उपखण्ड़ मुख्यालय बज्जू के मुख्य बाजार में तेज गति से चल रही पिकअप गाड़ियों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर बज्जू के व्यापारियों ने तहसीलदार बज्जू व पुलिस थाना में ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालो में व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,हनुमान कड़वासरा ने बताया कि बाजार में पिकअप गाड़ियों के चालक हर समय तेज गति से निकालते है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है वही बाजार में बेतरतीब वाहन भी जगह जगह खड़े रहते है जिससे दुकानदार व आमजन परेशान होते है। समस्या पर राजस्व तहसीलदार हरिसिंह शेखावत ने जल्द डिवाडर बनाने की बात तो पुलिस थाना हेडकांस्टेबल सहीराम बिशनोई ने तेज गति वाली गाड़ियों पर कार्रवाई की बात कही है। इस दौरान सुनील गोदारा,रमेश ज्याणी,सुभाष ज्याणी,सतपाल सियाग आदि उपस्थित रहे।