देश विदेश मे ख्यात मोमासर होली उत्सव का आगाज हो गया है। इसके लिए रविवार रात को नगाडो का पूजन किया गया।
सोमवार रात से इसकी विधिवत शुरुवात होगी। मोमासर होली उत्सव जिसका मुख्य आयोजन घिन्दड है इसके लिए मोमासर के मुख्य बाजार को रंग बिरंगी रौशनी से सजाया जा रहा है वही पुराने कुए के चारो और बलुई रेत बिछाई गयी । मोमासर मे होने वाला ये आयोजन सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट के आर्थिक सौजन्य से आयोजित किया जाता है। होली उत्सव 17 मार्च तक चलेगा।
लाइव प्रसारित 17 मार्च को
इस वर्ष होने वाली मोमासर की घिन्दड का लाइव प्रसारण खबर ही खबर द्वारा श्री हरी प्रिये साउंड के सहयोग से किया जायेगा। लाइव प्रसारण 17 मार्च को रात्रि 10:30 से किया जायेगा
वीडियो सौजन्य : श्री हरी प्रिये साउंड