♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विधायक गिरधारी लाल महिया पहुंचे धरने पर। नारसीसर कुचोर आर यू बी निर्माण संघर्ष समिति श्री डूगररगढ़ द्वारा महा पंचायत का विशाल धरना प्रदर्शन

श्रीडूंगरगढ़ तहसील के नारसीसर कुचोर मार्ग किलोमीटर 419/ 8 9 पर रेल्वे अण्डरब्रिज बनाने की माँग को लेकर 30 वे दिन से रेलवे लाइन के पास अनिश्चित कालीन धरने में आज महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें कुचोर देराजसर सूडसर ,तेजरासर, सेरूणा,नारसीसर, जनजेउ, जोधासर के किसान व महिलाए बड़ी संख्या में शामिल हुई।महापंचायत को वरिष्ट अदिवक्ता श्री श्याम सुन्दर आर्य, डॉ विवेक माचरा,सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम महिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत, मोहन भादू, रेलसेवा संघर्ष समिति श्रीडूगरगढ के अध्यक्ष तोलाराम मारू,कामरेड अशोक शर्मा ने सम्बोधित किया। सभी वक्ताओं ने किसानों के रेलवे पार के खेतों में जाने का रास्ता रेलवे द्वारा रोके जाने व अब तक जिला प्रशासन अथवा राज्य सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम नही उठाने पर रोष व्यक्त किया गया ।

महापंचायत को स्थानीय विधायक श्री गिरधारी लाल महिया  ने को सम्बोधित करते हुए कहा कि 30 दिन तक किसानों के लगातार धरने पर बेठने के बावजूद व उनके द्वारा विधान सभा मे बार बार प्रश्न उठाने के बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा किसानों की इस गम्भीर समस्या को हल्के में लेना दुर्भाग्यपूर्ण है,व सोमवार को होने वाली विधानसभा के सत्र में पुनः इस समस्या को उठाएंगे व 23 मार्च के पश्चात विधानसभा सत्र के बाद स्वयं धरने पर बैठेंगे ओर आवश्यकता हुई तो रेल रोकने जैसा कदम भी उठाएंगे, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। सेंकडो किसानों के खेत मे फसल काटने की समस्या है व काटी हुई फसल गांव लाने की समस्या है , ऐसी स्थिति में आंदोलन को उग्र बनाने के सिवा अन्य कोई रास्ता नही है किसान महापंचायत में ये निर्णय लिया गया कि अण्डरब्रिज की घोषणा नही होने तक आंदोलन जारी रहेगा , व इसकी ओपचारिक सूचना ज्ञापन द्वारा रेलवे प्रशासन व जिला प्रशासन को दी जावेगी, किसान महापंचायत में आये सभी किशान व महिलाओं को संघर्ष समिति अध्य्क्ष मालाराम गोदारा व सरपंच प्रतिनिधि भरत सिंह एडवोकेट ने धन्यवाद ज्ञापित किया व आंदोलन को ओर मजबूत करने का आहवान किया गया।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000
Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000