♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्री डूंगरगढ़ : गांधीवादी विचारक भूराराम सेरडिया की श्रृंद्धाजली सभा का आयोजन

सेरडिया जी समाज के महान व्यक्तित्व थे – श्रीगोपाल राठी

श्री डूंगरगढ़ 9 मार्च 2022 खादी ग्रामोद्योग विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं गांधीवादी विचारक स्व. भूराराम सेरडिया की 20 वीं पुण्यतिथि पर 9 मार्च को खादी समिति भवन श्री डूंगरगढ़ में श्रृद्धाजंलि सभा रखी गई । जिसमें दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर सेरडिया को श्रृद्धाजंली दी गई । सभा को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी श्रीगोपाल राठी ने कहा कि सेरडिया समाज के बहुत बड़े व्यक्तित्व थे, उन्होंने गांधीवादी विचारधारा के साथ लोककल्याण की भावना से रचनात्मक कार्यो में समाज एवं राष्ट्रहित में बड़ा योगदान दिया । ऐसे महान व्यक्तित्व के कार्य एवं निःस्वार्थ सेवाएं हम सब के लिए अनुकरणीय है । खादी समिति के मंत्री ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि इस संस्था के संस्थापक सदस्य श्री सेरडिया ने हमेशा निःस्वार्थ भाव से खादी जगत को अपनी सेवाएं दी ।

सेरडिया जी खादी जगत के महान नेता थे । खादी ग्रामोद्योग विकास समिति को समाज एवं राष्ट्र के विकास हेतु सवा तीन बीघा भूमि दान देकर समाज के लिए अनुकरणीय कार्य किया । साहित्यकार सत्यदीप ने कहा कि सेरडिया जी गांधीवादी विचारधारा के साथ सर्वोदय समाज के विकास हेतु आजीवन संघर्षरत रहे ।

वरिष्ठ राजनीतिज्ञ सोहनलाल ओझा, जनसेवक बजरंग सेवग, समाजसेवी सत्यनारायण स्वामी, व्यवसायी कोडाराम भादू, हरिराम सारण ने सेरडिया के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन को सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बताया । कार्यक्रम में छात्रावास यूनियन के अध्यक्ष हरिराम पुनियाँ, पार्षद हीरालाल जाट, राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति के विजय महर्षि, शिक्षक यूनियन अध्यक्ष हंसराज गोदारा ,नागरिक विकास परिषद के रमेश प्रजापत,व्यापार मण्डल के रामचंद्र गिला,गिरधारी जाखड़, अणुव्रत समिति के शुभकरण पारीक,जाट विकास परिषद के अध्यक्ष कानाराम तरड़,निजी शिक्षक संघ के प्यारेलाल ढुकिया, रमेश व्यास, सरपंच प्रतिनिधि भिखराज जाखड़, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश सारण,श्रवणकुमार भाम्भू , डॉ सहीराम धतरवाल,रामनिवास महिया,मोहनलाल गोदारा, रामप्रताप सारण, भंवरलाल जाखड़, लेखराम गोदारा ,रमेश शर्मा,रामप्रताप जाखड़,भंवरलाल सारण आदि गणमान्य लोगों ने सेरडिया को श्रंद्धाजलि अर्पित की। भूराराम सेरडिया मेमोरियल संस्थान के संस्थापक सुशील सेरडिया ने सभी का आभार प्रकट किया ।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000
preload imagepreload image
22:51