शनिवार को देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले
देश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, साथ ही नए संक्रमितों की संख्या भी रोजाना कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है। शनिवार को देश मे रिकॉर्ड 8332 नए कोरोना मरीज मिले। इसके साथ ही कुल कोरोना मरीजों की संख्या भी अब 181827 हो गयी है। कोरोना से शनिवार को देश मे 205 मौतें हुई है, इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या देश मे अब 5185 हो गयी है। शनिवार को सबसे ज्यादा संक्रमित महाराष्ट्र में 2940 मिले, इसके बाद दिल्ली में 1163, तमिलनाडु में 938, गुजरात 412, राजस्थान में 252 नए संक्रमित मिले है।