नवदम्पत्ति की सड़क हादसे में मौत, 25 दिन पहले हुई थी शादी
सरदारशहर से बीकानेर रोड पर भोजूसर कुण्डिया के पास सड़क दुर्घटना मे पंजाब मे ढबकोली के नवदम्पति की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों के शवों का संस्कार एक ही चिता में किया गया। जानकारी के अनुसार ढबकोली के कांग्रेसी नेता ओमपाल मढ़ाण के भतीजे विशाल की शादी एक महीने पहले नेहा के साथ हुई थी।
नवदम्पति शादी के बाद हनीमून पर घूमने के लिए गए थे। और अब वापस अपने गांव जा रहे थे।
गुरुवार देर रात राजस्थान में बीकानेर सरदारशहर मे भोजूसर कुण्डिया के पास उनकी कार ट्रक की चपेट में आ गई जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। उपचार के लिए ले जाते समय दोनों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना परिजनों को मिली तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। गांव के लोग दोनों के शव लेने के लिए राजस्थान आये घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग गांव में पहुंचे। नवदम्पति का एक ही चिंता में अंतिम संस्कार किया गया।