बज्जू तेजपुरा के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या का तहसीलदार को दिया ज्ञापन
बीकानेर बज्जू 28.05.20
बज्जू:- बज्जू तेजपुरा के ग्रामीणों ने ग्राम में पेयजल किल्लत को लेकर बज्जू राजस्व तहसीलदार हरिसिंह शेखावत को शुक्रवार दोपहर एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि छः माह पूर्व बज्जू तेजपुरा में पेयजल किल्लत दूर करने को लेकर जलदाय विभाग ने नई पाइप लाइन बिछाई थी लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते उसको जलदाय विभाग की टँकी से नही जोड़ा गया जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और ग्रामीणों को पेयजलापूर्ति के लिए महंगे दामों में टैंकरों से पानी डलवाना पड़ रहा है । ग्रामीण गोपीकिशन गोदारा ने बताया कि जलदाय विभाग को इसके बारे में कई बार अवगत करवाया गया है लेकिन विभाग इस पाइप लाइन को जोड़ नही रहा अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नही किया गया तो बज्जू तेजपुरा के ग्रामीण धरने पर बैठ जाएंगे ।
शुक्रवार को ज्ञापन देने वालो में गोपीकिशन गोदारा, बाबूलाल खत्री , सुर्यवीर सिंह चौधरी, मांगीलाल सियाग, ओमप्रकाश जाट सहित बज्जू तेजपुरा के ग्रामीण उपस्थित रहे ।