छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को भी उन्हें एक कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई थी। शुक्रवार को राजधानी रायपुर के नारायण हॉस्पिटल में अजीत जोगी ने अंतिम सांस लीl सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित अनेक हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
छतीसगढ़ में तीन दिन का राजकीय शोक
छत्तीसगढ़ सरकार ने जोगी के निधनपर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा तथा कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं होंगे। स्वर्गीय जोगी का राजकीय सम्मान के साथ 30 मई को गौरेला में अंतिम संस्कार किया जायेगा ।