बीकानेर में 3, नोखा में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले
बीकानेर 28.05.20
बीकानेर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीकानेर सहित आस-पास के क्षेत्रो से भी कोरोना पॉजिटिव आने शुरू हो गए हैं। आज नोखा से 4 और पाॅजिटिव आ चुके है। आज कुल सात नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसमें 3 बीकानेर के हैं। डाॅ. बी.एल. मीणा के अनुसार इनमें से तीन कोतवाली थाना क्षेत्र के मुकीम बोथरा मोहल्ले के हैं, वहीं चार नोखा के हैं।इसको मिलाकर अब आंकड़ा 101 हो गया है। मुकीम बोथरा मोहल्ले में पहले पॉजिटिव आए युवक के पिता भाई व एक पड़ोसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के समाचार मिले है।