राजस्थान में आज कोरोना से 3 मौत, कुल संक्रमितों की संख्या 7816 पर पहुंची
जयपुर 27.05.20
प्रदेश में कोरोना का कहर कम का नाम नहीं ले रहा है। अगर हम बात करें पिछले 24 घंटों की तो पिछले 24 घण्टे में 3 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई व 280 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। ऐसे में अब प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7816 जा पहुंचा है। वहीं मौत का ग्राफ 173 हो गई है। प्रदेश मे अब भी 3081 एक्टिव केस हैं। राजस्थान मे आज सबसे ज्यादा मामले झालावाड 64 और जयपुर में 42 आएं हैं।