कोलायत के हंदा गांव के ग्रामीणों में कोरोना मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 155011
बीकानेर, बज्जू 27.05.20
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को सौंपा चेक
कोलायत उपखंड के हदा गांव के बाशिंदों ने कोरोना महामारी संकट में सामूहिक रूप से नागरिक दायित्व को समझकर मुख्यमंत्री रिलीफ फंड कोविड-19 के लिए 1,55011 रुपए की राशि का चेक हदा ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल विश्नोई को सौंपा । बुधवार को ग्राम विकास अधिकारी किसनलाल बिशनोई ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को इस राशि का यह चैक सुपुर्द किया । तथा बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते सहयोग को लेकर ग्रामवासियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक योगदान कर न्यूनतम 1100 रुपए से शुरू किया गया था। इसमें नरेंद्र सिंह भाटी ₹51000 अशोक कुमार धामू 21000 किशन लाल बिश्नोई 11111 उमेद सिंह, रूपाराम सुथार, आसाराम सुथार व नारायण सिंह भाटी ने ₹11000-11000 वही चंद्र सिंह ,महेंद्र सिंह ,भंवर सिंह व मनोज सुथार ने 5100-5100 तथा आईदानराम मेघवाल व विशनसिह ने 2100-2100 एवं कुशल सिंह, खेत सिंह, सुरजाराम लेखाला ने 1100-1100 रुपए की राशि ग्राम के लोगो द्वारा कोरोना कमेटी की पहल पर सामूहिक प्रयास कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि भेजी जिस पर उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने ग्रामीणों का आभार जताया।