मोमासर बाबा रामदेव मेले की तेयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं गुरुवार रात को विशाल जागरण का आयोजन किया जायेगा । जागरण में योगी बिहारी नाथ जी एन्ड पार्टी अपनी धार्मिक प्रस्तुति देंगे।
मोमासर उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया की मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रौशनी से सजाया गया है एंव साफ सफाई भी करवाई गयी है मेले में मोमासर के अलवा श्री गंगानगर रतनगढ़ बीकानेर सहित हरियाणा के व्यापारी भी दुकानें लगाने के लिए पहुंचें है।
मेले में मुख्य अतिथि श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया और विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि केशरा राम गोदारा होंगे
इस साल मेले में खासकर बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले लगाये गये है बाबा रामदेव की मुख्य धोक पूजा शुक्रवार सुबह को होगी इसके बाद मेले का विधिवत शुभारम्भ होगा इसके बाद दिन में कुश्ती के दंगल का आयोजन किया जायेगा जिसमे विजेताओ को सम्मानित किया जायेगा।
मेला शनिवार को भी लगेगा मोमासर सरपंच सरिता संचेती ने मेले में आने वाले सभी श्रदालुओ से कोरोना गाइड लाइन की पालना करने का अनुरोध किया है