
सहित्यालंकार पण्डित घनश्याम शर्मा स्मृति में प्रतिभा प्रोत्साहन एंव अभिनंदन सम्मान समारोह का आयोजन
आजादी वर्ष 1947 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, मोमासर के प्रधानाध्यापक घनश्याम शर्मा की पावन स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह शुक्रवार को मोमासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ देवी सरस्वती के चित्र के आगे द्वीप प्रज्वल्लित कर किया गया
इस अवसर पर बीकानेर जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा एवं मोमासर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सरिता संचेती के सान्निध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोज्य समारोह में शिक्षा एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. राधाकिशन सोनी ने बताया कि साहित्यालंकार पंडित घनश्याम शर्मा स्मृति विद्यापीठ, रतन नगर द्वारा पंडितजी के सेवाकाल में पदस्थापित विद्यालयों में से एक विद्यालय में प्रतिवर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है।
इसके अंतर्गत इस वर्ष मोमासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया विद्यापीठ के संचालक डॉ. वेद प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समारोह में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अलावा इचरज देवी पटावरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
विद्यापीठ की ओर से विद्यालय को साउंड सिस्टम एवं सरस्वती प्रतिमा भेंट की गई। कार्यकम में 51 विद्यार्थी, 16 कार्मिक, एंव SDMC के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में गौरव शर्मा रतननगर, श्रीमिति उर्मिला शर्मा रतननगर , श्रीमती अनुराधा शर्मा रतननगर, गौरीशंकर जोशी, मुकेश मीणा के अलावा अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मिडिया शेत्र के विद्याधर शर्मा, सत्येन्द्र राजवंशी, विशाल स्वामी, श्रीमती कपिला स्वामी, राजू हिरावत, विजय सिंह का भी सम्मान किया गया इसके अलवा घनश्याम जी शर्मा के शिष्य मोहनलाल जी नाई गौरीशंकर जी जोशी का सम्मान किया गया।
कार्यकम का सयोंजन डॉक्टर राधाकिशन सोनी ने किया