बज्जू में केंडल मार्च निकाल कर दी विष्णुदत्त विश्नोई को श्रद्धांजलि
चूरू जिले के राजगढ़ सादुलपुर के थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई को बीकानेर के बज्जू के ग्रामीणों ने को केंडल मार्च निकाल कर दी श्रद्धांजलि, इस अवसर पर बज्जू में युवा कांंग्रेस के सुनील गोदारा के नेतृत्व में केंडल मार्च निकाल कर विश्नोई को श्रद्धांजलि दी गयी ।
[yotuwp type=”videos” id=”_fQoyPuj1jw” ]
बज्जू के भंवर लाल मुंड ने बताया कि केंडल मार्च स्थानीय जम्भेश्वर सर्किल से पुलिस थाना तक निकाला गया, युवाओं ने इस आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई से जांच की मांग की, इस दौरान केंडल मार्च में हनुमान कड़वासरा, सुभाष ज्यानी, दिलीप सारण, लक्ष्मण प्रजापत, विष्णु गोदारा, सुरेश लेगा आदि उपस्थित रहे।।