लॉस एंजिल्स में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने मरने से कुछ समय पहले कोरोना का टीका न लगने पर खेद व्यक्त किया। दरअसल, 40 वर्षीय क्रिश्चियन कैबरेरा की कोरोना से मौत हो गई। वह तीन साल के एक बच्चे के पिता थे और अपने आखिरी समय में उन्हें इस बात का पछतावा था कि उन्हें कोरोना का टीका नहीं लगवाया, लेकिन जब समय बीत गया तो उन्हें इस बात का बहुत पछतावा हुआ दरअसल, क्रिश्चियन की पिछले हफ्ते मौत हो गई थी। बता दें कि एक सप्ताह पहले ही उन्हें कोरोना हुआ था।
मरने से पहले बोला शख्स, मुझे कोरोना वैक्सीन न लेने का पछतावा
क्रिश्चियन के भाई गीनो ने बताया कि उसे कोरोना की वैक्सीन नहीं मिली थी और वह हमेशा कहते थे कि वे बीमार नहीं पड़ेंगे। भाई के अनुसार क्रिस्टियान को विज्ञान में भरोसा नहीं था। हालांकि मौत से एक रात पहले क्रिस्टियान ने अफसोस वाला मैसेज भेजा। वे शेरमान ओक अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने मैसेज किया, ‘मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। मुझे अब अफसोस हो रहा है कि मैंने टीका नहीं लिया। अगर मैंने ये लिया होता तो आज मेरी जिंदगी बच जाती।’
कोरोना संक्रमण से दोनों फेफड़ों में हो गया था निमोनिया
बता दें कि 22 जनवरी को 40 वर्षीय क्रिश्चियन कैबरेरा का निधन हो गया था। क्रिश्चियन कैबरेरा क्रिसमस के आसपास दिनों में कोरोना पाॅजिटिव आया था जिसके कुछ समय बाद उनके दोनों फेफेड़े निमोनिया से ग्रस्त हो गए थे और उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी रूम में रखा गया था।