14 जनवरी के बाद से शादियों और मांगलिक कामों का माहौल शुरू हो चुका है। शादियों और भीड़भाड़ वाले आयोजन को लेकर 7 जनवरी से गाइडलाइन भी लागू है। जिसमें मेहमानों की संख्या 100 से ज्यादा नहीं होने के निर्देश हैं। साथ ही कोरोना गाइडलाइन फॉलो होना चाहिए। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले मेहमान घराती-बराती बन पाएंगे। प्रशासन शादी से लेकर हर इवेंट की निगरानी के लिए अनिवार्य तौर पर वीडियो ग्राफी कराएगा। साथ ही शामिल होने वाले व्यक्तियों की अंडरटेकिंग भी देनी होगी। इसके अलावा हर सार्वजनिक कार्यक्रम यानी राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक आयोजन, रैलियां, मनोरंजन से जुड़े प्रोग्राम, धरने और प्रदर्शन में वैक्सीन की डबल डोज वालों को ही शामिल होने की अनुमति होगी। वरना कार्यक्रम आयोजक पर जुर्माना लगाया जाएगा। ऑफिस में वैक्सीनेट कर्मचारी ही काम कर सकेंगे। प्रदेश में 31 जनवरी के बाद सरकार हर जगह नो वैक्सीन, नो एंट्री का नियम लागू करेगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री गहलोत ने ये भी संकेत दिए है कि 31 जनवरी के बाद दोनों डोज नही लगी हुई व्यक्ति को घर से बाहर निकलने पर भी पाबंदी लगाई जा सकती है।
श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड में बुधवार को कोविशिल्ड और कोवेक्सिन को पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर संतोष आर्य के अनुसार बुधवार को इन केंद्रों पर कोविशिल्ड की पहली डोज लगाई जाएगी।
‘पुत्र धर्म का किया पालन’ माता के द्वारदशा पर किया ये पुण्य का कार्य
CHC श्रीडूंगरगढ़, UPHC श्रीडूंगरगढ़, मोमासर, धीरदेसर पुरोहितान, इंदपालसर हिरावतान, बाना, बरजांगसर, रिड़ी, सोनियासर मीठीया, सोनियासर शिवदानसिंह, बापेऊ, लिखमीसर दिखनादा, देराजसर, दुशारणा पिपासरिया, लखासर, जोधासर, झँझेउ, पूनरासर, गुसांईसर बड़ा
इन केंद्रों पर लगेगी कोविशिल्ड की दूसरी डोज
CHC श्रीडूंगरगढ़, UPHC श्रीडूंगरगढ़, मोमासर, धीरदेसर पुरोहितान, इंदपालसर हिरावतान, बाना, बरजांगसर, रिड़ी, सोनियासर मीठीया, सोनियासर शिवदानसिंह, बापेऊ, लिखमीसर दिखनादा, देराजसर, दुशारणा पिपासरिया, लखासर, जोधासर, झँझेउ, पूनरासर, गुसांईसर बड़ा
इन केंद्रों पर लगेगी बच्चों को कोवेक्सिन की पहली डोज
CHC श्रीडूंगरगढ़, UPHC श्रीडूंगरगढ़, मोमासर, धीरदेसर पुरोहितान
इन केंद्रों पर लगी 18+ को कोवेक्सिन की पहली और दूसरी डोज
CHC श्रीडूंगरगढ़ और मोमासर
खबर ही खबर क्षेत्र के नागरिकों से अपील करता है कि जिन्होंने वेक्सीन की दूसरी डोज नही लगाई है और दूसरी डोज का समय हो चुका है, तो गुरुवार को दूसरी डोज अवश्य लगा लेवें। क्षेत्र में कोरोना संक्रमित के मरीज लगातार बढ़ रहे है और जिन लोगों ने वेक्सीन की दोनो डोज लगवा रखी है उन पर तीसरी लहर का घातक असर नही होता है, इसलिये जरूरी है अपने और अपनों वेक्सीन की दोनो डोज लगवाएं।