राजगढ़ थाने पहुंचने लगे लोग, जांच की मांग को लेकर धरना और नारेबाजी
चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई के आत्महत्या की निष्पक्ष जांच को लेकर हजारों की संख्या में लोग राजगढ़ थाने के आगे इक्कठा होने लगे है, साथ ही जांच की मांग को लेकर नारेबाजी की जा रही है। जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक मनोज न्यांगली भी धरने पर बैठ गए है। आईजी जोस मोहन बीकानेर से रवाना हो चुके है। बिश्नोई का परिवार भी बीकानेर से राजगढ़ के लिये रवाना हो चुका है।
[yotuwp type=”videos” id=”DZKStC0M2cs” ]