श्री डूंगरगढ़ 14 जनवरी 2022
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन के आह्वान पर 14 जनवरी को NMOPS के बैनर तले श्री डूंगरगढ़ उपखण्ड के सभी विभाग एवं विद्यालयों में कर्मचारियों ने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया एवं नवीन पेंशन योजना के अध्यादेश का दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
संघर्ष समिति के संयोजक एवं कर्मचारीनेता सुशील सेरडिया ने बताया कि आज श्री डूंगरगढ़ उपखण्ड के सभी कर्मचारी एक मंच पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर लामबन्द हो चुके है, हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने एक साथ विरोध प्रदर्शन कर सरकार को चेता दिया है ।
OPS लागू नहीं की गई तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। आन्दोलन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर हंसराज गोदारा ने बताया कि आज का प्रदर्शन पंचायतों एवं विभाग स्तर पर नियुक्त संयोजकों एवं सहसंयोजको के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर नवीन पेंशन योजना का विरोध किया गया है ग्राम पंचायत मुख्यालयों व शहरी क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों के बाहर 14 जनवरी 2004 की राजस्थान सिविल सर्विसेज (पेंशन) नियम 1996 में बदलाव के लिए वित्त विभाग के नोटिफिकेशन का दहन कर होली जलाई गई ।
विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीम NMOPS के ओमप्रकाश बाना, नरेन्द्र गोदारा, देवेंद्रसिंह राहड़, किशन गुर्जर,मनोज गुर्जर,ओमप्रकाश सिद्ध, मुखराम गोदारा, ओमप्रकाश शर्मा,जयप्रकाश कस्वा, देवकरणसिंह भादू, गोरीशंकर जोशी, लोकेश मीना,नेकीराम, लेखराम गोदारा, भंवरसिंह,मोहन ज्याणी, मनीष सैनी मूलाराम शर्मा, सत्यप्रकाश बाना, हेतदास स्वामी किशन गोदारा, अशोक डूडी सीताराम गोदारा आदि पूरे दिन सक्रिय रहे ।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत मोमासर में भी सभी विभागों के कर्मचारियों ने भी काली पट्टी बांध कर नई पेंशन योजना के नोटिफिकेशन का दहन किया।
प्रचार मंत्री एंव पंचायत सयोजक प्रभाकर राजवंशी ने कहा कि नई पेंशन योजना पूर्ण रूप से शेयर मार्केट पर आधारित है जो सामाजिक सुरक्षा की गारंटी नही देती।
इस अवसर पर अनुपम बड़गुर्जर, हरिराम गोदारा, परमेश्वर गोदारा, महावीर राजपूत, ज्वाला प्रसाद, प्रेम कुमार, कमलेश कुमार, रामकिशन, जगदीश, सरोज, विपिन जोशी, पुष्पा, मंजू, मनरूप सिंह, रिशाल सिंह, बिंदु, सावित्री, किरण, निर्मला, रेखा गुप्ता, विजय कंवर, सरोज, दर्शना, नरेंद्र, सुनील, अजित, पूजा, रजनी, सुमन, राधा, नरेंद्र डेलू सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।