नागौर में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में संख्या पहुंची 6542 तक
राजस्थान में लगातार बढ़ रही है, रात 9 बजे और आज सुबह आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर डाले तो लगभग 12 घंटे में राजस्थान में 48 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि 53 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। आज सुबह मिले 48 नए मरीजों में नागौर 17, कोटा 10, झुंझुनूं 6, जयपुर 5, झालावाड़ 4, धौलपुर में 2, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, भरतपुर,अजमेर में एक एक संक्रमित मिले एंव कोटा और जयपुर में एक-एक संक्रमित की मौत भी हुई। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 6542 हो गया जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या 155 हो गई है। प्रवासी लोगों की बात करें तो आज भी 19 प्रवासी संक्रमित मिले। राज्य में प्रवासी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1309 हो गया है ।