चूरू जिले में मिले पांच और कोरोना पॉजिटिव
चूरू जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को पांच मरीजो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरदारशहर क्षेत्र के फोगां गांव में तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, ये तीनों सिकंदराबाद से आये हुए थे और क़वारेन्टीन में थे।
इसी प्रकार बीदासर के पारेवडा गांव में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, ये व्यक्ति महाराष्ट्र से आया था। पांचवा पॉजिटिव राजगढ़ के सिद्धमुख में मिला, ये दिल्ली पुलिस में कार्यरत था और अपनी ससुराल सिद्धमुख आया हुआ था।
इसके अलावा चूरू के 13, सरदारशहर के 67, तारानगर के 38, सुजानगढ़, बीदासर के 90, राजगढ़ के 14, और रतनगढ़ के 8 सैम्पलों की रिपोर्ट आज नेगेटिव आई।