सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्री डूंगरगढ़ में कार्यरत कोविड हेल्थ सहायको ने काली पट्टी बांधकर शांति पूर्वक सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त किया जिसमें इनकी प्रमुख मांग सरकार द्वारा हाल ही में संविदा कर्मियों के बारे में केडर बनाने का निर्णय लिया है उसमे शामिल करने और सैलरी 26500 करने की मुख्य मांगे हैं पिछले 7 माह से बिना सैलरी के काम करवाया जा रहा है जिससे उन पर आर्थिक संकट भी गहराया हुआ है।
रोष प्रदर्शन में राम निवास ,( ब्लॉक सयोजक RNA)सरीता सहसयोजक ,राजेन्द्र, जितेंद्र , सहीराम , मिना, हरीश ,राजाराम परयागराज, नानी जाट , गणेशाराम,मनोज मौर्य,रूपा, निशा,आदि सभी सी च ए ने शांति पूर्वक रोष व्यक्त कर सरकार को चेतावनी दी कि सरकार उनके हितों के बारे में जल्द ही फैसला ले अन्यथा बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिमेदारी सरकार की होगी ।