नोखा में मिला कोरोना पॉजिटिव, मुम्बई से आया था
नोखा में एक प्रवासी कोरोना संक्रमित मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोखा के पंचारिया चौक निवासी युवक की भी ट्रेवल हिस्ट्री भी मुंबई से है, जिसकी जांच रिपोर्ट अभी पॉजिटिव आई है। ये पता लगाया जा रहा है कि ये युवक किसी और के सम्पर्क में आया था या नही, युवक की हिस्ट्री खंगाली जा रही है, और उनके संपर्क में आए लोगों के क्वारेंटाइन में ले रहे है।