छिम्पा समाज क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 10 जनवरी 2022 को श्रीडूंगरगढ़ के दशहरा मैदान सरदारशहर रोड पर होगा । क्रिकेट प्रतियोगिता में छिम्पा समाज की 16 टीम शामिल होगी ।
श्रीडूंगरगढ़ : जलदाय विभाग की लापरवाही से किसी की जान जोखिम में ना आ जाये
श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व पार्षद लकी अहसान छिम्पा ने बताया कि टूर्नामेंट में बीकानेर , सुजानगढ़ , लाडनूं , कुचेरा , पाली , राजलदेसर , भादरा , श्रीडूंगरगढ़ , आडसर से छिम्पा समाज के प्रतिभावान खिलाड़ी भाग लेंगे । इस दौरान छिम्पा समाज के इरफान , अमन , अकरम , शाहरुख , रोशन अली , सोनू , सकील बिलाल तैयारीयो में जुटे हुए है ।