
श्रीडूंगरगढ़ : शनिवार को इन केंद्रों पर लगेंगे बच्चों और बड़ो को टीके
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शनिवार को 15 साल से 17 साल के बच्चों और 18 साल से ऊपर के नागरिकों टीकाकरण होगा प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 साल 17 साल तक के बच्चो का टीकाकरण इन केंद्रों पर होगा।
CHC श्रीडूंगरगढ़, UPHC श्रीडूंगरगढ़, मोमासर, तोलियासर, कितासर, धीरदेसर चोटियां, जैतासर, बिग्गा बास रामसरा, अभयसिंघपुरा, रिड़ी, बाना, मिंगसरिया, बाड़ेला, धनेरू, बरजांगसर, कुंपालसर, केऊ, धर्मास, ऊपनी, बापेउ, जाखासर नया, जाखासर पुराना, सोनियासर शिवदानसिंह, सोनियासर मीठीया, कल्याणसर नया, लखासर, पुनदसर , दुशारणा पंडरिक जी, सालासर हेमासर, मानकरासर, बिंझासर, डेलवा और लोडेरा
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बचाव के लिए उठाए ये कदम
इसी प्रकार 18 साल से ऊपर के लिए टीकाकरण इन केंद्रों पर होगा
CHC श्रीडूंगरगढ़, UPHC श्रीडूंगरगढ़, मोमासर, उदरासर, जालबसर, तोलियासर, बिग्गा, अमृतवासी, रिड़ी, बाना, धनेरू, बरजांगसर, सावंतसर, लिखमीसर उतरादा, दुलचासर, देराजसर, टेउ, लखासर, बेनिसर, सेरूणा, पूनरासर में लगेगा