आज सशक्त बूथ सशक्त मंडल सशक्त भाजपा अभियान के तहत पुरे राजस्थान के सभी मंडलों पर कार्यसमिति बैठक का आयोजन हुआ
12 और 9 साल के बच्चे ने घर से 30 हजार रुपये चुरा कर मोबाइल खरीदा, और फिर रात भर …..
उस निमित बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा के मोमासर मंडल की कार्यसमिति की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्रीमान गंगाधर शर्मा ने की, ये बैठक मोमासर गाँव के प्रजापति भवन में हुई।
इस अवसर पर देहात भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमान ताराचंद जी सारस्वत, जिला मंत्री अरविन्द जी चारण, मोमासर मंडल प्रवासी श्री मदनदास जी स्वामी, मंडल विसतारक श्री दिनेश जी सारस्वत आदि शामिल रहे।
मोमासर भोमिया दादा सेवा समिति का शुभारंभ, ढबास बने अध्यक्ष
जिलाध्यक्ष जी ने संगठन की रीती-निति के बारे में बताया और सभी को एकता के साथ संगठन के कार्य में जुड़ने की प्रेरणा दी, पार्टी व् संगठन को मजबूती प्रदना करने सम्बन्धी विभिन पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की, विस्तारक दिनेश जी ने सभी बूथों की कार्यसमिति का जायजा लिया. मदनजी ने सभी कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए, पूर्व जिला परिषद् सदस्य सुभाष जी कमलिया ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कुशासन के बारे में बताया और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर मोमासर मंडल उपाध्यक्ष लुणाराम नाई, महामंत्री प्रेम नायक, महामंत्री नरेश मोट, मीडिया प्रभारी पवन सैनी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रजापत, मंडल मंत्री भुपनाथ जी, विक्रम सिंह सत्तासर जिला कार्यकारिणी सदस्य, सुखदेव व्यास, मंडल मंत्री, मोमासर पूर्व सरपंच जेठाराम भामू, महिला मोर्चा से कंचन पंवार, मोनिका सोनी, सुनील तावणीया, रुपाराम बावरी, संजय नाई, OBC मोर्चा से धनराज सोनी, धनराज सोनी मोमासर, भागीरथ प्रजापत,चनणाराम सुथार, भंवराराम गोदारा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे