मोमासर के अधेड़ ने फांसी खाकर जीवन लीला समाप्त की
मोमासर के एक 46 वर्षिय अधेड़ ने मंगलवार को फांसी खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मोमासर चौकी इंचार्ज रामनिवास ने बताया कि मृतक के पिता बुद्धा राम मेघवाल द्वारा दर्ज मर्ग में बताया गया कि उसका बेटा भंवरलाल मेघवाल सुबह घर से बाजार जाने का कह कर गया था, लेकिन बाद में सूचना मिली कि गांव के रामदेवरा पर्यावरण स्थल पर उसने फांसी खा ली है। मौके पर पुलिस जाप्ता पहुँचा और शव को उतरवाया गया। उसके बाद मोमासर चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक भंवर लाल मानसिक रूप से कुछ कमजोर था।