प्रदेश में आज मिले 122 नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा 5629 पर पहुंचा
लॉकडाउन 0.4 के पहले दिन 300 से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आज सुबह भी 122 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जबकि नागौर में एक संक्रमित की भी मौत हुई। आज मिले संक्रमित मरीजों में 103 मरीज प्रवासी लोग है जो अलग-अलग राज्यों से यहां लौटे थे। 122 मरीजों में सबसे अधिक डूंगरपुर में 48, पाली 29, नागौर 16, उदयपुर 10, कोटा 05, जयपुर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं में 2-2 और दौसा, झालावाड़, धौलपुर, सिरोही, चूरू, टोंक, अलवर, अजमेर में 1-1 संक्रमित मरीज मिला। प्रदेशभर में अब-तक 5629 कोरोन मरीज मिले चुके है जबकि 139 मरीजों की मौत हो चुकी है।
2271 एक्टिव केस बचे
प्रदेशभर में 2271 एक्टिव केस है। जिनमें से 3219 लोग ठीक हो चुके है। वहीं बात करें सैंपलिंग की तो प्रदेश में अभी तक 2 लाख 43 हजार 476 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 2 लाख 34 हजार 165 की रिपोर्ट नेगेटिव आए है। और 3682 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।