राजगढ़ (सादुलपुर) युवा व्यवसायी ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की
राजगढ़ सादुलपुर के युवा व्यवसायी राजकुमार भरतिया ने घरेलू कलह के चलते सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। भरतिया ने 25 दिसम्बर की रात्रि को अपने घर पर आत्महत्या की है।
इस मामले में भरतिया की पुत्री पायल ने अपनी सौतेली माँ रेणु, मौसी मीनू तथा एक घर में काम के लिए आने जाने वाले युवक राहुल के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप का मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि इन तीनों के द्वारा परेशान किए जाने के कारण ही राजकुमार ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। भरतिया के आत्महत्या की घटना के बाद कस्बे के व्यापारी वर्ग में शोक है।
सरदारशहर : साधु बनकर आए युवक ने दुकानदार को फूँक मार कर लुटा
मृतक भरतिया रात 9 बजे तक मित्रों जानकारों के साथ था एवं किसी को यह अहसास तक नहीं हुआ कि ऐसा कुछ हो सकता है। सल्फास खाने का पता लगते ही पुलिस और परिवार के लोगों ने उपचार के लिए श्रीनाथजी हॉस्पिटल निजी अस्पताल में ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए हिसार ले जाया गया पर भरतिया ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
मृतक की पुत्री पायल द्वारा दर्ज मुकदमे के अनुसार उसकी मम्मी राधिका की मृत्यु के बाद उसके पापा राजकुमार ने उसकी मौसी रेणू के साथ दूसरी शादी कर ली। शादी के बाद कुछ साल तो सही रहे और फिर आए दिन सौतेली माता रेणू उसके पापा के साथ लड़ाई-झगड़ा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान उसकी दूसरी मौसी मीना हमारे घर पर आती रहती थी तथा मम्मी रेणु पापा को बिना बताए मौसी को रूपए देती रहती थी। जब पापा को पता चला एवं मम्मी से पूछताछ की, तो लड़ाई-झगड़ा शुरू करने लगी तथा कहा कि मैं ऐसा ही करूंगी। आरोप है कि रेणु धमकियां भी देती थी। लगभग सात माह पूर्व मौसी मीना बिना बताए हमारे घर आई तथा मेरी मम्मी ने मौसी मीना को लगभग बीस लाख रूपए नगद तथा सोने-चांदी के जेवरात दे दिए। जिसको लेकर मम्मी पापा के बीच झगड़ा हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ के जांगिड़ बने अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष
दर्ज मामले में यह आरोप भी है कि राहुल नामक युवक काम करने के लिए घर आता था। मम्मी के साथ उसके अवैध संबंध हो गए थे। पापा को पता चला, तो राहुल को घर से निकाल दिया। इसी बात को लेकर भी मम्मी झगड़ा कर पापा को कहती कि उसे ही वापस घर पर काम के लिए लेकर आओ। इस कारण भी लड़ाई-झगड़ा होता रहता था।
25 दिसंबर को सुबह भी मम्मी ने झगड़ा कर कहा कि मैं तो अपने हिसाब से ही रहूंगी, तुम्हें जो करना है, वो कर लो उसके पापा घर से बाहर चले गए तथा मेरी मम्मी अपना सामान पैक कर अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर चली गई थी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।