सरदारशहर : साधु बनकर आए युवक ने दुकानदार को फूँक मार कर लुटा
सरदारशहर के शिव मार्केट में शनिवार दोपहर साधु बनकर आए 35 वर्षीय युवक ने दुकानदार को बेहोश कर गल्ले में रखे 8700 रुपए और सोने की अंगूठी व चेन लूट कर ले गया। दुकानदार श्यामलाल शर्मा ने बताया कि वह दोपहर में दुकान पर अकेला बैठा था। एक साधु उसकी दुकान पर आया और रुपए मांगे।
उसने 20 रुपए दे दिए, इसके बाद साधु ने मुंह से फूंक मारी, जिससे वह बेहोश हो गया। 15-20 मिनट बाद होश आया तो हाथ में पहनी सोने की अंगुठी, गले में पहनी सोने की चेन व गल्ले में रखे 8700 रुपए नहीं मिले।
सीसीटीवी में साधु के भेष में युवक अन्य साधुओं के साथ जाता दिखाई दे रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर साधुओं की तलाश कर रही है। मार्केट के अध्यक्ष राजेश शर्मा व व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। देर शाम तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लगा।