बिग ब्रेकिंग : 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर को लगेगी बूस्टर डोज, देश को सम्बोधित कर रहे रहे पीएम मोदी, जानिये सम्बोधन की बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी का यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब देश में ओमिक्रॉन और कोरोना के मामलों का जिक्र कर सकते हैं। इस संबोधन में पीएम च्चों की वैक्सीन को लेकर बात कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने कहा, ‘आप सबको क्रिसमस की शुभकामनाएं , आप सभी 2022 के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं लेकिन उत्साह और उमंग के साथ ये समय सचेत रहने का भी है। आज दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है और भारत में भी कई लोगों के संक्रमण होने का पता चला है, मैं आग्रह करूंगा कि पैनिक ना लें लेकिन सतर्क रहे हैं तथा मास्क जरूर पहनें और हाथों को थोड़ी थोड़ी देर में धोएं। आज जब वायरस म्यूटेट हो रहा है तो हमारी चुनौती भी बढ़ रही है।’
1 लाख 40 चालीस हजार बैड हैं और 90 हजार बेड बच्चों के लिए हैं देश में तीन लाख से ज्यादा प्लांट ऑक्सीजन के काम कर रहे हैं। इन तैयारियों का ही नतीजा था कि भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों वैक्सीन देना शुरू कर दिया था। देश के सामहूकि प्रयासों की बदौलत आज भारत 141 करोड़ की जनसंख्या को वैक्सीन दे चुका है।
देशवासियों से आग्रह
कोरोना अभी गया नहीं है देश को सुरक्षित रखने के लिए हमने निरंतर कार्य किया है। वैज्ञानिक सुझावों के आधार पर ही तय किया गया कि पहली डोज किसे दी जाए, और दूसरी डोज में कितना अंतर रखा जाए, जिन्होंने कोविड हो चुका है उन्हें कब वैक्सीन लगी.. इस तरह के फैसले लगातार लिए गए और ये परिस्थितियों को संभालने में काफी मददगार भी साबित हुए हुए हैं। भारत ने अपने वैज्ञानिकों के सुझाव पर ही अपने निर्णय लिए। वर्तमान में ओमिक्रॉन की चर्चा चल रही है और अलग-अलग अनुमान लगाए गए हैं। भारत के वैज्ञानिक भी इस पर काम कर रहे हैं। हमारे वैक्सीनेशन को 11 महीने हो चुके हैं। इस पर वैज्ञानिकों ने फैसले लिए। हमने कुछ निर्णय लिए हैं।
तीन बड़े फैसले
15 साल से 18 साल की आयु के जो बच्चे हैं उनके लिए देश में वैक्सीनेशन शुरू होगा. 3 जनवरी 20222 से होगी शुरूआत। यह स्कूल कॉलेज में जा रहे बच्चों तथा उनकी माता पिता की चिंता कम करेगा।
सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर वर्कस को वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी जिसकी शुरूआत 10 जनवरी 2022 से होगी। जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं इसे ध्यान में रखते हुए डॉक्टर की सलाह पर 60 साल से अधिक के लोगों को वैक्सीन की प्रिकॉसन की डोज का विकल्प मौजूद होगा। डर और अफवाह से बचना चाहिए। हमने सबने मिलकर दुनिया का सबसे तेज वैक्सीनशेन अभियान चलाया है।
मस की शुभकामनाएं , आप सभी 2022 के स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं लेकिन उत्साह और उमंग के साथ ये समय सचेत रहने का भी है। आज दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है और भारत में भी कई लोगों के संक्रमण होने का पता चला है, मैं आग्रह करूंगा कि पैनिक ना लें लेकिन सतर्क रहे हैं तथा मास्क जरूर पहनें और हाथों को थोड़ी थोड़ी देर में धोएं। आज जब वायरस म्यूटेट हो रहा है तो हमारी चुनौती भी बढ़ रही है।’ प्रधानमंत्री ने तीन बड़े ऐलान किए जो इस प्रकार हैं-
तीन बड़े ऐलान
1. 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा। 2022 में, 3 जनवरी को, सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी।
2.इसलिए Precaution की दृष्टि से सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की Precaution Dose भी प्रारंभ की जाएगी। इसकी शुरुआत 2022 में, 10 जनवरी, सोमवार के दिन से की जाएगी।
3. 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को, उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की Precaution Dose का विकल्प उनके लिए भी उपलब्ध होगा। ये भी 10 जनवरी से उपलब्ध होगा
यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है….. इसलिये जुड़े रही इस न्यूज से