सनी लियोनी का “मधुबन” सांग विवादों में, संतो ने किया विरोध
बॉलीवुड डीवा सनी लियोनी इन दिनों अपने नये सॉन्ग मधुबन को लेकर सुर्खियों में हैं. 22 दिसंबर को रिलीज हुए सनी लियोनी के गाने को लेकर खूब विवाद हो रहा है. यहां तक कि अब गाने को बैन करने की मांग की जा रही है. सनी लियोनी पर आरोप लगा है कि उन्होंने मधुबन गाने के जरिये हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है.
पुजारियों ने गाना बैन करने की मांग
मुथरा पुजारियों ने सनी लियोनी के नये सॉन्ग मधुबन में राधिका नाचे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुजारियों ने गाने को बैन करने की मांग की है. मथुरा पुजारियों का कहना है कि सनी ने गाने पर अश्लील डांस करके उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. यही नहीं, पुजारियों ने तो यहां कह दिया है कि अगर सरकार से बात नहीं बनी, तो वो मामले को लेकर कोर्ट तक जायेंगे.
वृंदावन के संत नवल गिरी महाराज ने सरकार से मामले पर सनी लियोनी के खिलाफ एक्शन की मांग की है. इसके साथ ही वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द मधुबन गाने को बैन किया जाये. अगर सरकार ने उनकी दोनों बातें नहीं मानी, तो मदद के लिये कोर्ट का दरवाजा तक खटखटाएंगे. यही नहीं, उन्होंने ये तक कहा कि अगर सनी लियोनी ने गाने से अपने सीन नहीं हटाये और माफी नहीं मांगी, तो उन्हें देश में रहने नहीं दिया जायेगा.
कनिका कपूर ने गाया है गाना
सनी लियोनी का नया पार्टी नबंर कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने गाया है. इससे पहले कनिका कपूर ने सनी लियोनी के लिये बेबी डॉल सॉन्ग गाया था. दोनों की जोड़ी ने बेबी डॉल गाने में धमाल मचाया और पार्टी नंबर सुपरहिट रहा. गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया और लिरिक्स मनोज यादव ने लिखे हैं.
पिछले हफ्ते सनी लियोनी और कनिका कपूर गाने को प्रमोट करने के लिये बिग बॉस के मंच पर पहुंची थी. तमाम विवादों के बीच सनी लियोनी का नया सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. अब देखते हैं कि मामले पर सनी लियोनी और सरकार का क्या रुख रहता है.