मोमासर सरपंच ने मुख्यमंत्री गहलोत से प्रदेश के बेरोजगारों के लिए की बड़ी मांग, पढ़े ये खास खबर
मोमासर सरपंच सरिता संचेती ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर प्रदेश के बेरोजगारों के लिए बड़ी मांग की है।
शनिवार को भेजे गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बीकानेर कलेक्टर के नाम पत्र में मोमासर सरपंच ने REET भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या 31000 से बढ़ाकर 50000 करने की मांग की है।
सरपंच द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि कि प्रदेश में दिनांक 26.09.2021 को 31,000 पदो पर रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था उक्त भर्ती की घोषणा दिसम्बर 2019 में की गई एवं परीक्षा का आयोजन 2020 में होना प्रस्तावित था परन्तु तत्कालीन समय में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण भती का आयोजन 2 वर्ष के अन्तराल तक लम्बित रहा।
क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर खाते से निकाले 40 हजार रुपये
जिसके चलते अभ्यार्थियों की संख्या में लगभग दो गुना बढ़ोतरी हुई एवं इसी दौरान अध्यापको की पदौन्नतियों एवं सेवानिवृत्तियों के कारण शिक्षा विभाग में पदो की रिक्तियां भी बढ़ी है वर्तमान में शाला दर्पण के आकड़ों के आधार पर लगभग 55,000 तृतीय श्रेणी अध्यापको के पदो की रिक्तिया है।
आयोजित रीट भर्ती परीक्षा 2021 में 31,000 पदों हेतु 20 लाख अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था जो अतीत की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का आयोजन था 3 वर्ष के लम्बे समयान्तराल के बाद भर्ती परीक्षा के आयोजन से लाख अभ्यार्थियों की आयु सीमा भी अन्तिम पड़ाव पर थी इस कारण यह उन सभी अभ्यार्थियों के लिए यह अन्तिम भर्ती परीक्षा है। इसलिए प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2021 (रीट-2021) के पदों की संख्या 31,000 से बढ़ाकर 50,000 पद कर युवाओं को राहत प्रदान की जाए। ताकि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा सके।