क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर खाते से निकाले 40 हजार रुपये
जयपुर के अशोक नगर इलाके में ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार जयपुर के मानसरोवर निवासी पंकज जेटली के पास 22 दिसम्बर की शाम को 5.10 मिनट पर 9728573088 नम्बर से एक कॉल आई। जिसमे इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर और बैंक जानकारी लेकर पंकज जेटली के बैंक एकाउंट से 40 हजार रुपये निकाल लिए।
ठगी करने वालो ने पीड़ित के खाते से चार बार मे 10-10हजार करके रुपये निकाल लिए।