रेलसेवाओं के आगमन व प्रस्थान में गंतव्य स्टेशनों तक अब कुछ आरक्षित कोच होंगे अनारक्षित, अनारक्षित टिकट लेकर यात्री कर सकेंगे सफर
रेलवे द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाओं में कुछ आरक्षित कोचों को अनारक्षित कोचों में परिवर्तित किया जा रहा है, जिससे की अनारक्षित टिकट लेकर यात्री इन कोचों में सफर कर सकेंगे।
1.गाडी संख्या 12458/57, बीकानेर-दिल्ली सराय – बीकानेर में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे।
2. गाडी संख्या12464/12463, जोधपुर-दिल्ली सराय -जोधपुर में कोच सं. डी-3 व डी-4 तक अनारक्षित रहेंगे।
3. गाडी संख्या 14811/12, सीकर-दिल्ली – सीकर रेलसेवा में कोच सं. डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे।
4. गाडी संख्या 20474/ 20473, उदयपुर सिटी-दिल्ली- उदयपुर सिटी रेलसेवा में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-1 व डी-4
अनारक्षित रहेंगे।
5. गाडी संख्या 22464/ 22463, बीकानेर-दिल्ली सराय – बीकानेर रेलसेवा में कोच सं. डी-3 व डी-4 अनारक्षित रहेंगे।
6. गाडी संख्या 22481/ 22482, जोधपुर-दिल्ली सराय – जोधपुर रेलसेवा में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4
अनारक्षित रहेंगे।
गुस्से से भरी छात्रा अफसरों पर चिल्लाई : सर किस काम के लिए बने हो आप “हमें बना दीजिये कलेक्टर”, वायरल हुआ वीडियो देखें
7. गाडी संख्या 22471/ 22472, बीकानेर-दिल्ली सराय- बीकानेर रेलसेवा में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व डी-4
अनारक्षित रहेंगे।
8. गाडी संख्या 22422 /22421, जोधपुर-दिल्ली सराय- जोधपुर रेलसेवा में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-3 व
डी-4 अनारक्षित रहेंगे।
9. गाडी संख्या 14731/ 14732, दिल्ली-बठिंडा रेलसेवा में कोच सं. डीएल-1, डीएल-2, डी-9 व डी-10 अनारक्षित रहेंगे।
10. गाडी संख्या 22987/ 22988, अजमेर-आगराफोर्ट- अजमेर रेलसेवा में कोच सं. डी-1, डी-10 व डीएल-1 अनारक्षित रहेंगे।
इन रेलसेवाओं में उपरोक्त कोचों में आरंभिक स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक का अनारक्षित टिकट दिया जाएगा