“हैरान ना होना, अगर यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव टाल दिए जाएं।” सुब्रमण्यम स्वामी ने ऐसा क्यों कहा ?
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अगले साल फरवरी में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को स्थगित करने का संकेत दिया है। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की थी कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा सकती है।
सुब्रमण्यम स्वामी के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अगले साल सितंबर तक के लिए टाले जा सकते हैं। 24 दिसंबर को किए अपने एक ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, ”ओमिक्रॉन को लेकर लॉकडाउन और यूपी में राष्ट्रपति शासन के तहत सितंबर तक यूपी चुनाव स्थगित करने के फैसले से बिल्कुल भी आश्चर्यचकित न हों। जो इस साल की शुरुआत में सीधे नहीं किया जा सकता था, वह अगले साल की शुरुआत में परोक्ष रूप से किया जा सकता है।”
आयकर छापा : कारोबारी के घर में मिला कैश, 8 मशीने 24 घण्टे में भी नही गिन पाई नोट
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट के जरिए ये कहने की कोशिश की है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को देखते हुए अगर केंद्र की मोदी सरकार लॉकडाउन लगाती है तो बिल्कुल आश्चर्यचकित होने की जरूरत नहीं है। सुब्रमण्यम स्वामी ने यह भी कहा है कि इसी तर्ज पर अगर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव तो टाल कर सितंबर तक राष्ट्रपति शासन लगाया जाता है तो, आप लोग हैरान ना हों। हालांकि स्वामी ने अपने ट्ववीट में यह नहीं बताया है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा है।
Don't be surprised by a Lockdown for Omicron and postponement of UP elections to September under President Rule in UP. What could not directly be done earlier this year can be then done indirectly early next year
— Subramanian Swamy (@Swamy39) December 23, 2021
मैं BJP का नेता हूं लेकिन मेरी निष्ठा RSS के प्रति है: सुब्रमण्यम स्वामी
अपने हाल के दिनों में दिए एक इंटरव्यू में भाजपा के साथ अपने संबंधों पर बात करते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ”मैं भाजपा का एक साधारण सदस्य हूं। अगर यह कहा जाए कि भाजपा का प्रतिनिधित्व मोदी और अमित शाह करते हैं, तो मेरा उनसे कोई लेना-देना नहीं है। यदि भाजपा अनिवार्य रूप से आरएसएस द्वारा बनाई गई पार्टी है, तो मैं उसका हिस्सा हूं। मैं आरएसएस की शाखाओं में भी जाता हूं, मैं आरएसएस की बैठकों को संबोधित करता हूं और मैं आरएसएस की विचारधारा का समर्थन करता हूं। मैं आरएसएस की विचारधारा को अंग्रेजी में इस तरह रखता हूं जैसे पश्चिम के लोग भी समझते हैं। मैं भाजपा का सदस्य हूं लेकिन मेरी निष्ठा आरएसएस के प्रति है।”
मोदी के कृषि कानून निरस्त पर करने पर क्या बोले स्वामी
मोदी सरकार ने कृषि कानूनों को क्यों निरस्त किया? क्या यह यूपी चुनाव की वजह से था? इस सवाल के जवाब में सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, ”यह यूपी की वजह से नहीं था। मैं आपको बताऊंगा कि यूपी चुनाव के बाद क्यों। यह बहुत सनसनीखेज है और अभियान को प्रभावित कर सकता है।”