♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

क्या देश में फिर से बन रहे है लॉकडाउन के हालात ? इन राज्यों में लगाया नाईट कर्फ्यू

देश में कोरोना (Covid-19) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के कारण खतरा बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना ओमिक्रॉन के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसके चलते केंद्र सरकार (Central Govt) ने सभी राज्यों को अलर्ट किया है, साथ ही कोरोना संबंधित पाबंदियों (Covid Restrictions) को जरूरत के हिसाब से लागू करने की भी सलाह दी है. केंद्र ने राज्यों से कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर पूरी तैयारी रखने को कहा है. इस क्रम में बूस्टर डोज को लेकर भी केंद्र सरकार द्वारा फैसला लेने की बातों पर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है.

ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में

ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 88 केस महाराष्ट्र में हैं. आज गुरुवार को महाराष्ट्र में ओमिक्रान के 23 नए केस सामने आए. इनमें से पुणे में 13, मुंबई में पांच, उस्मानाबाद में दो और ठाणे, नागपुर और मीरा भाईंदर महानगरपालिका क्षेत्र में एक एक केस मिला है.

जम्मू ने बढ़ाई कोरोना पाबंदियां

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए और इसके प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकारें अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गई हैं. इस दिशा में जम्मू प्रशासन अलर्ट है. जम्मू में रात के 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू का निर्देश जारी किया गया है.

मुंबई में धारा 144 लागू

महाराष्ट्र सरकार ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट्स को लेकर निर्देश दिए हैं. बीएमसी ने 31 दिसंबर तक 16000 बेड तैयार करने को कहा है. जिसमें से 3500 वेंटिलेटर बेड होंगे. मुंबई में धारा 144 लागू कर दी गई है.

पंजाब के अस्पतालों में अलग से कोविड वार्ड

वहीं, इस दिशा में पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने अस्पतालों में अलग से कोविड वॉर्ड तैयार कर दिए हैं. राज्य के हर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट्स शुरु करने का भी दावा किया गया है.

यूपी भी अलर्ट मोड पर

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार भी महामारी से मुकाबला करने की तैयारियों में जुट गई है. राज्य के मेडिकल कॉलेजों को 100 बेड, जिला अस्पताल में 50 बेड रिजर्व करने की तैयारी है. इसके अलावा जिन जिलों में 50 से ज्यादा एक्टिव केस होंगे, वहां डेडिकेटेड अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा. इस क्रम में नोएडा और लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है. यह नियम 31 दिसंबर तक लागू रहेगा.

पढ़ेंः इन 5 चीजों को खाने से पुरुषों में बढ़ती है इंफर्टिलिटी, भूल से भी न खाएं

गुजरात में नाइट कर्फ्यू लागू

गुजरात में ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए 8 मुख्य शहरों में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, गांधीनगर, भावनगर, जामनगर और जूनागढ़ में नाइट कर्फ्यू रात 1 बजे से सुबह के 5 बजे तक जारी रहेगा.

तेलंगाना में भी बढ़ी पाबंदी

तेलंगाना में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए हैदराबाद हाईकोर्ट ने क्रिसमस और नए साल पर जश्न मनाने पर रोक लगा दी है.

मध्य प्रदेश में भी लगा नाइट कर्फ्यू

मध्य प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार की शाम राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान करते हुए कहा कि रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. याद दिला दें कि प्रदेश में 17 नवंबर को नाइट कर्फ्यू हटाया गया था.


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000