पूर्व प्रेमी की हत्या कर बोरी में बांध बॉलकोनी में रखा शव
दिल्ली के गोकलपुरी थाना इलाके में युवती ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी की हत्या कर दी। शव को बोरी में बांधकर बालकनी में रख दिया। संदेह होने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर युवती रोहिना (26) और इश्तियाक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त पूर्णिया, बिहार निवासी मकसूद (30) के रूप में हुई है।
पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना, युवती और नया प्रेमी गिरफ्तार
मकसूद और रोहिना पहले पूणियां में रहते थे। मकसूद के भाई कादिर ने बताया कि उसका भाई रोहिना से प्यार करता था। दोनों वर्ष 2008 में गांव छोड़कर चले गए थे। मकसूद के परिजनों को रिश्ता मंजूर नहीं था। मकसूद पहले से शादीशुदा था। दिल्ली आने के बाद युवती का इश्तियाक नामक युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। दोनों सहमति संबंध में गोकलपुरी इलाके में रहने लगे।
इसकी जानकारी मिलते ही मकसूद उनके घर पहुंच गया। तीनों में झगड़ा हुआ। झगड़ै में रोहिना और इश्तियाक ने गला दबाकर मकसूद की हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरी में बांधकर बालकनी में रख दिया। दोनों ठिकाने लगाने की फिराक में घूम रहे थे। इस बीच संदेह होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।