♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हीरक जयंती : केसरिया रंग में रंगी गुलाबी नगरी, पढ़े पूरी खबर फ़ोटो और वीडियो के साथ

जय- जय भवानी, संघ शक्ति जिंदाबाद के उद्गघोष के बीच गुलाबीनगरी जयपुर केसरिया रंग में नजर आई। क्षत्रिय युवक संघ के 75वें स्थापना दिवस को हीरक जयंती समारोह के रूप में सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन परिसर में लाखों की तादाद में क्षत्रिय समाज की एकजुटता देखने को मिली।

जयपुर ही नहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों, गावों, ढाणियों सहित यूपी, मध्य्प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य जगहों से समाजजन मौजूद रहे। कार्यकम में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से भी 45 बसें एवं छोटे साधनों को लेकर पहुंचे क्षत्रिय समाज बंधु। कार्यक्रम के तहत महिला शक्ति की तादाद बड़ी संख्या में रही। इस दौरान युवाओं की भी बड़ी संख्या में आवाजाही नजर आई। कार्यक्रम के शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। इस दौरान हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई।


कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि समारोह में क्षात्र धर्म की अग्नि प्रज्वलित हुई है, यह गर्व की बात है। यह राजनेताओं का मंच नहीं होकर सनातन संस्कृति-मान्यताओं को नई दिशा देने का मंच है। बिना राजनीति भेदभाव के क्षत्रिय जाति के कल्याण के लिए सब एक साथ हैं।
संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर ने कहा कि सर्व समाज का कल्याण ही क्षत्रिय धर्म, यही हीरक जयंती पर क्षत्रिय युवक संघ का संदेश जन जन तक प्रसारित किया है। खाद्य और आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि असली क्षत्रिय वही है जो आन बान स्वामित्व के साथ बलिदान देने की ताकत रखता हो। दलित, पिछड़े वर्ग को बचाने के लिए लड़ाई लड़ने वाला ही असली क्षत्रिय है ।


उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि क्षत्रिय ने शुरू से राष्ट्र निर्माण की बात की है। सभी ने कर्यक्रम में एक दूसरे को राजनीति से दूर रखा है। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जमकर वाहवाही की। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आर्थिक पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देकर बड़ी राहत दी है। केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह से आह्वान करते हुए राठौड़ ने कहा कि केंद्र सरकार भी आर्थिक पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने की पहल करे, ताकि समाज के तबके को बड़ी राहत मिल सके।

सभी पार्टी के नेता यहां एक ध्वज के नीचे अपनी राजनीति को दूर रख एक जाजम पर आए यह बड़े गर्व की बात है। इस दौरान जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री राजेन्द्र गुड़ा, वी चन्द्रशेखर, मंत्री महेश जोशी मौजूद रहे।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000