भाजपा जिलाध्यक्ष सारस्वत पहुंचे जयपुर, क्षत्रिय समाज के साथ हीरक जयंती समारोह में लिया भाग
भवानी निकेतन प्रांगण जयपुर में श्रीक्षत्रिय युवक संघ स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हीरक जयंती समारोह ऐतिहासिक अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से कल रात्रि में रवाना हुए क्षत्रिय समाज के महिलाओं की दो बसें और शहर एंव ग्रामीण क्षेत्र से 45 के लगभग बसों में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं की जयपुर रवानगी पर जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत एंव पूर्व प्रधान छैलू सिंह शेखावत ,हेमनाथ जाखड़ सहित क्षत्रिय समाज के साथ प्रबुद्धजन मौजूद रहे और रात्रि को ही इस भव्य ऐतिहासिक हीरक जयंती समारोह में सहभागिता हेतु जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने जयपुर प्रस्थान किया।
रवाना होने से पूर्व सारस्वत ने संघ संस्थापक पूज्य तनसिंह जी को नमन करते हुए उनके त्याग सेवाभाव और समर्पण निष्ठा की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए उनके द्वारा स्थापित आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया ,भव्य हीरक जयंती समारोह के सफ़ल के लिए श्री क्षत्रिय युवक संघ की पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।