बड़ी खबर : श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में इन गांवों को किया अकाल ग्रस्त घोषित, ऐसे प्राप्त करें सब्सिडी
ग्राउंड ट्रू थिंग रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया की बाड़मेर की 16, जोधपुर की 10, जालोर और जैसलमेर की 9-9, बीकानेर और पाली की 6-6, अजमेर जिले की 4, डूंगरपुर की 3, सिरोही और नागौर की 2-2 , हनुमानगढ़ और चूरू की 1-1 तहसीलों में कम बारिश होने के कारण किसानों को नुकसान हुआ है.
देश में इस साल बारिश अच्छी हुई, कई राज्यों में बारिश ज्यादा होने के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. पर इस बीच राजस्थान के 12 जिलों के 69 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है. ग्राउंड ट्रूथिंग रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया की राज्य के इन जिलों में सूखा पड़ा है. रिपोर्ट के आधार पर इन तहसीलों के 744 गांवों में खरीफ की फसल में सूखे से 33 प्रतिशत या इससे ज्यादा नुकसान (खराबे) का आकलन किया गया है. इसे देखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में खरीफ-2021 फसल के दौरान सूखे से हुए नुकसान की भारपाई करने के लिए राहत गतिविधियां चलाने और प्रभावित किसानों को एग्रीकल्चर प्रोक्योरमेंट और सब्सिडी (कृषि आदान-अनुदान) बांटने की मंजूरी दी है.।
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में सात गांवों को अकाल ग्रस्त घोषित किया है। मोमासर पटवारी चंद्र शेखर ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ तहसील में मोमासर, ठुकरियासर, रिड़ी, सुरजनसर, धीरदेसर पुरोहितान, लाखनसर और उदासर चारणान को अकाल ग्रस्त घोसित किया है।
इन गांवों के असिंचित भूमि वाले किसानों को सब्सिडी (कृषि आदान-अनुदान) प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड बैंक डायरी मोबाइल नंबर गिरदावरी सम्वत 2078 खरीफ जमाबंदी अपने ग्राम के पटवारी के पास जमा करवाएं।
सब्सिडी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 है।