पोकरण में तेज अंधड़, तूफान
राजस्थान में एकबार मौसम का मिजाज बिगड़ गया है, रविवार शाम को राजस्थान के कई इलाकों में धूल भरी काली पीली आंधी का गुबार उठा,
[yotuwp type=”videos” id=”lyCzembxaRM” ]
राजस्थान के पोकरण क्षेत्र में तेज आंधी का गुबार उठा, दिन में भी एकबार अंधेरा छा गया। चारों और धूल ही धूल हो गयी। रात तक तूफान के बीकानेर क्षेत्र में आने की संभावना है।
इस बार मौसम बार बार अपने रंग बदल रहा है, मई का आधे से ज्यादा महीना निकल चुका है लेकिन अब तक गर्मी अपना असर नही दिखा पाई है।