♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हाथ-पैरों में झनझनाहट, सरदर्द (माइग्रेन) से छुटकारा पाने का आसन और घरेलू उपाय

हाथ–पैर में होने वाली झंझनाहट, पुराना घुटनों का दर्द और कमर, गर्दन या रीड की हड्डी (मणके) में कोई नस दबी या अकड़ गई है तो पुराना एड़ी का दर्द भी ठीक हो जाएगा।

फटी एड़ियां और डेड स्किन रिमूव हो जाती है

यह उपाय करने के लिए हमें घर में ही उपलब्ध कपूर और नींबू ये दो चीजें चाहिए। इस उपाय को करने के लिए डेढ़ से दो लीटर गुनगुना पानी लें जिसका तापमान पैर को सहन होने जितना गरम हो। उसमे आधे नींबू का रस निचोड़े और फिर नींबू को भी उस पानी में डाल दें। फिर दूसरी चीज कपूर है–कोई भी कपूर चलेगा। कपूर की तीन गोली बारीक पीसकर उसका पाउडर बना लें। यह भी उस पानी में मिला लें। फिर पांच से दस मिनट तक पैरों को इस पानी में डाल कर रखें।

जयपुर एयरपोर्ट पर 20 करोड़ की ड्रग्स जब्त, महिला बेग में छुपाकर लाई थीI

जैसे ही आप पैरों को पानी में डालेंगे तो आपको इससे सिर से पैर तक एक तरह से करंट का अनुभव होगा। आपके सिर के बालों से पैर तक की सारी नसे मुक्त होने का स्पष्ट रूप से अनुभव होगा।

इसका कारण यह है कि हमारे पैरों में २७२ प्रकार के प्रेशर पॉइंट होते हैं जो हमारे शरीर की सभी नसों के साथ जुडे होते हैं।

यह नींबू और कपूर वाला गुनगुना पानी इन २७२ प्रकार के प्रेशर पॉइंट्स को मुक्त कर देता है और इससे शरीर की सारी नसे एकदम से री–एक्टिवेट हो जाती हैं और पूरी तरह से मुक्त हो जाती हैं ऐसा अनुभव होता है।

हादसा : कार-पिकअप की भिड़ंत में दो की मौत, तीन गम्भीर घायल

इस उपाय में सिर्फ पांच से दस मिनट तक इस पानी में पैर डालकर रखने है। और यह दिन में कभी भी सुबह या शाम को कर सकते है।*

इससे हाथ- पैर में होने वाली झंझनाहट (खाली चढ़ना) बंद हो जाती हैं।

और कोई नस दबी या अकड़ गई है तो वह खुल जाएगी। और सिरदर्द भी इस उपाय से बंद हो जाता है। जिन लोगों को माइग्रेन की तकलीफ हो वह भी बंद हो जाएगी, पानी में पैर रखने के साथ ही। अगर स्नायु अकड़ गये हो या शरीर दर्द कर रहा हो तो यह उपाय करके देखिए।

इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है और यह सरल रूप से किया जा सकता है।
पांच दिन यह उपाय करना है। यह उपाय दिखने में तो सरल लगता है मगर इस का रिज़ल्ट बहुत ही अच्छा और असरदार होता है।
साभार : सोनल जैन, भक्ताम्बर हीलर, केकड़ी अजमेर


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000