हादसा : कार-पिकअप की भिड़ंत में दो की मौत, तीन गम्भीर घायल
थानाधिकारी महेंद्र कुमार सैन ने बताया कि हादसे में तारपुरा दादिया निवासी कार सवार सत्यनारायण जाट (28) और प्रमोद कुमार जाट (28) की मौत हो गई। घायल साथी नरेंद्र स्वामी (25), महिपाल मेघवाल (25) व कुंदन (24) को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। कार सवार पांचों दोस्त देशनोक करणी माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। सुबह करीब 8:30 बजे एनएच-11 पर राजलदेसर के जोरावरपुरा फांटा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर पिकअप छोड़कर फरार हो गया।
टक्कर के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत कर कार के गेट और छत को तोड़कर कार में फंसे पांचों दोस्तों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में घायलों को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर्स ने सत्यनारायण और प्रमोद को मृत घोषित कर दिया। घायल तीनों दोस्त नरेंद्र, महिपाल व कुंदन को भर्ती किया गया। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रूके ट्रैफिक को चालू करवाया।
2021 की विदाई के साथ रेलवे ने दी ये खास सुविधा, पढ़े पूरी खबर
प्राइवेट जॉब करते थे दोनों
एक्सीडेंट में मरने वाला प्रमोद कुमार जाट एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसकी पत्नी राजस्थान पुलिस सेवा में काम करती है। उसका एक बेटा है। वहीं, मृतक सत्यप्रकाश गांव में ही निजी स्कूल में टीचर है।