31 मई तक बढ़ाया गया गया लॉकडाउन
नई दिल्ली 17.05.20
सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की तरफ भारत सरकार/राज्य सरकार और राज्य अथॉरिटीज को लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन को बढ़ाने की जरूरत है। चौथे चरण के इस लॉकडाउन में लोगों को कई तरह की सहूलियतें दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में पहले ही कहा था कि लॉकडाउन 4.0 नए रंग रूप वाला होगा। नए नियमों में आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने के लिए छूट का दायरा काफी बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही लोगों के आवागमन पर भी कई तरह के प्रतिबंध खत्म कर दिए गए हैं। देशव्यापी लॉकडाउन को करीब 50 दिन से ज्यादा हो गए लेकिन देशभर में कोरोना केस लगातार आ रहे हैं। जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है उनमें महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली और मध्य प्रदेश आदि राज्य है।