मोमासर सहित ग्रामीण अंचल में जमी बर्फ, सर्दी का कहर शुरू, देखें फोटो
क्षेत्र मेंहाड़ कंपा एवं धूजणी छुड़ा देने वाली सर्दी शुरू हो गई। शनिवार को रात का तापमान जमावबिंदु से नीचे पहुंच गया। मोमासर, आडसर, भादासर आदि गांवों में सुबह के समय फसल के साथ धोरों, घास के ढ़ेर पर बर्फ जमी हुई देखी गयी। मोमासर के सोहन गोदारा के खेत में सुबह के समय बर्फ की मोटी परत देखी गयी। दिसंबर में एक दशक में दूसरी बार रात का तापमान -1 से कम रहा। पिछले साल 30 दिसंबर को रात का तापमान -01.5 रहा।
चूरू मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि हिमालय की ओर से आने वाली सर्द व शुष्क उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। साथ ही हवा की गति अपेक्षाकृत तेज होने से दिन में भी सर्दी का अहसास अधिक है। शनिवार को रात का तापमान जमावबिंदु से नीचे -1.1 व दिन का तापमान 20.0 डिग्री दर्ज किया गया।
दिन में सर्द हवा चली। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गति अपेक्षाकृत तेज होने से दिन में भी सर्दी का अहसास अधिक है। इससे पहले शुक्रवार को अधिकतम 19.5 एवं न्यूनतम तापमान 0 डिग्री था। शनिवार सुबह सिंचाई वाले क्षेत्र एवं खुले आसमान में रखे गए पात्रों में बर्फ जम गई।
फसल को पाळे से बचाने के लिए धुआं करें
कृषि उपनिदेशक दीपक कपिला ने कहा कि चूरू में शीतलहर एवं पाळे की संभावना को देखते हुए किसानों को फसल को बचाने के लिए धुआं करके तापमान बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लगातार दो-तीन दिन पाळा पड़ने पर फसल को नुकसान होने की संभावना हो सकती है।
आगे क्या } 21 तक चलेगी शीतलहर, कोल्ड डे रहेगा, इसके बाद राहत संभव जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने चूरू सहित आसपास के जिलों में 19 व 20 दिसंबर को शीतलहर चलेगी और दिन में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। 21 दिसंबर को शीतलहर चलेगी। 22 दिसंबर के बाद सर्दी से राहत मिलेगी।