तेज रफ्तार ने छीनी जान, तेज रफ्तार कार पलटने से एक कि मौत, पांच घायल
बीकानेर में जयपुर रोड पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है। जहां उनका इलाज शुरू हो गया। हादसा जयपुर रोड़ पर हल्दीराम प्याउ से स्वर्णजयंती कॉलोनी की ओर जा रहे रास्ते पर हुई।
पुलिस के अनुसार कुछ मित्र एक गाड़ी में जा रहे थे। स्पीड तेज होने के कारण इनकी कार पलट गई। कार में सवार गांधी कॉलेानी निवासी समरवीर सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायल हो गए। इनमें जवाहर नगर निवासी 25 वर्षीय हिमांशु गोदारा, सुभाषपुरा निवासी एकलव्य शर्मा,इन्द्रा कॉलोनी निवासी सौभाग्य सिंह,व्यास कॉलोनी निवासी वैभव गुप्ता तथा राजेन्द्र गोदारा घायल हो गये है। जिनको ट्रोमा सेन्टर लाया गया है।
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। पंजाब नंबर की ये गाड़ी मुख्य मार्ग पर ही कई बार पलटते हुए सड़क की दूसरी तरफ गड्ढों में जा गिरी। कई बार पलटने के कारण गाड़ी के ऊपरी हिस्से से कई बार सिर में चोट लगी है। समरवीर सिंह के सिर में इतनी गंभीर चोट लगी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल से उसे भी पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसका शव अब मोर्चरी में रखवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर व्यास कॉलोनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। व्यास कॉलोनी थाने के उप निरीक्षक मनोज यादव ने बताया कि मोंटेरो गाड़ी में दोस्त कहीं जा रहे थे कि अचानक गाड़ी पलट गई। अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि सभी कहां जा रहे थे।