मोमासर गांव के कार्यकर्ता पहुंचे चेकपोस्ट पर, आवश्यक समान उपलब्ध करवाया
मोमासर 17.05.20
मोमासर गांव के स्वयंसेवको ने कोरोना संक्रमण काल मे बनाई गई चेकपोस्ट पर जाकर ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मी, चिकित्सा कर्मी, शिक्षा विभाग के कर्मवीर योद्धाओं की जानकारी ली, राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर कितासर में स्थित चेकपोस्ट पर सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कार्यरत कोरोना वारियर्स को चाय, बिस्कुट, फल, मास्क, दस्ताने, सेनेटाइजर आदि उपयोगी समान उपलब्ध करवाया।
उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि मौके पर राउंड पर निकले उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल, तहसीलदार ने कार्यकर्ताओ को साधुवाद देते हुए भामाशाहों द्वारा की जा रही सहायता को ही असली धर्म बताया। इस अवसर पर सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट की सी एस आर प्रमुख जयचंद सेठिया, बजरंग लाल सोनी, विद्याधर शर्मा, गोपाल गोदारा आदि उपस्थित थे।