♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हजार के पार

17.05.20

राजस्थान में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में आज सुबह आई रिपोर्ट में 70 नये संक्रमितों के मामले सामने आएं है। इसमें सर्वोधिक मामले 36 जयपुर के है। इसके अलावा श्रीडूंगरपुर से 18,कोटा,झुन्झूनू से दो दो,अजमेर,बाडमेर,दौसा,प्रतापगढ़,नागौर,सवाईमाधोपुर,करौली से एक एक मामले है। इन पॉजिटिवों के साथ प्रदेश में अब आंकड़ा 5030 हो गया हैं। वहीं 128 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब रहे कि पिछले चार दिनों में प्रदेश में 834 नये मामले प्रकाश में आये है। अब तक 2640 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। इनके अलावा बीएसएफ के दिल्ली से जोधपुर लाए गए बीएसएफ के 42 जवान उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । वहीं ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए 61 लोग भी पूरी तरह से स्वस्थ हो गए ।बाहर से श्रमिकों के आने के कारण पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं । इसको देखते हुए ग्रामीण इलाकों में क्वारेंटाइन सेंटर्स की सुविधा बढ़ाई जा रही है । प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण सेवाओं से जुड़े सरकारी कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों का सजग रहने के लिए कहा गया है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000